School-Level Electronics

इस वीडियो में हम देखेंगे की कैसे हम एक गाड़ी में एक चिप या सेंसर लगा कर हम उस गाड़ी को इंटरनेट के द्वारा कंट्रोल कर सकते हैं, जो की इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स का एक और उदाहरण है. फिर हम देखेंगे की कैसे हम IFTTT.com (If This Then That) वेबसाइट में एक applet बना उसे एक सर्किट से जोड़ सकते हैं ताकि जब हमारे घर में दरवाज़े की घंटी बजे तो हमें SMS आ जाये.