आपको शायद अन्दाज़ा न हो, पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता, यानि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, आपकी ज़िन्दगी का एक अटूट हिस्सा बन चुकी है. जैसे आप नहीं जानते कि तकनीकी रूप से आपका मोबाइल फ़ोन कैसे काम करता है पर फिर भी आप ये भली-भाँती जानते हैं कि आप इस फ़ोन का प्रयोग, अपनी सुविधा और काम के लिए कैसे करें, बिलकुल इसी तरह, क्योंकि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस तेज़ी से आपके जीवन का एक अभिन्न अंग बन रही है, आपके हित में है कि आप इसका सर्वोत्तम इस्तेमाल करना सीखें ताकि भविष्य में आप इससे रोज़गार के लिए प्रतिस्पर्धा न कर इसके उम्दा इस्तेमाल से अपने कौशल में चार चाँद लगा सकें. यह विडियो आपको आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और इस टेक्नोलॉजी से होने वाले संभावित सामाजिक और आर्थिक बदलाव के बारे में बतलाता है.
चौथी औद्योगिक क्रांति
0/2
आनुवांशिक क्रांति
0/2
आर्टिफिशल इंटेलिजेंस
0/1
ब्लॉकचेन
0/1
गिग इकॉनमी
0/1