About Lesson
शायद हम सभी ने कभी न कभी अलौकिक जीवों (aliens) कि कल्पना की है और अजीबोगरीब जीव तो कल्पित विज्ञान की कहानियों का आधार हैं. परंतु, क्या हम अन्य सभ्यताओं की खोज के प्रश्न को एक वैज्ञानिक तरीके से हल कर सकते हैं? क्या हम इन अलौकिक जीवों से संपर्क बनाने के लिए अंतरिष्क में कोई सन्देश भेज सकते हैं?