About Lesson
सामूहिक विलोपन घटना (mass extinction event) की परिभाषा है पृथ्वी पर जैविक वस्तुओं की बड़े पैमाने पर तेज़ी से कमी. पृथ्वी का भूगर्भीय इतिहास हमें बताता है की लगभग हर 10 करोड़ वर्षों में ऐसी दुर्घटना की सम्भावना होती है. 6.6 करोड़ वर्ष पूर्व आख़री ऐसी घटना ने भीमसरत (dinosaurs) को पृथ्वी से विलुप्त कर दिया था. आज, कुछ अनुसंधान संगठन शोध कर रहे हैं कि भविष्य में सामूहिक विलुप्ति घटना घटने की क्या सम्भावना है. वे इस तरह की “वैश्विक तबाही घटनाओं” (Global Catastrophe Incidents) के होने के कारकों की सूची बना रहे हैं.