About Lesson
जब-जब प्रौद्योगिकी (technology) में भारी बदलाव आया, वैश्विक अर्थव्यवस्था का स्वरूप बदला. जैसे पहली औद्योगिक क्रांति के बाद कृषि-प्रधान वैश्विक अर्थव्यवस्था मैन्युफैक्चरिंग-प्रधान अर्थव्यवस्था में बदल गयी. आज डिजिटल, भौतिक और जैविक प्रौद्योगिकी का सम्मिलन हो रहा है और इसे चौथी औद्योगिक क्रांति कहा जा रहा है. बदलती टेक्नोलॉजी बेरोजगारी भी ला रही है और साथ में रोजगार के कई नए अवसर भी पैदा कर रही है. इस वीडियो में हम २१-वीं सदी के बदलते सन्दर्भ को समझते हैं और देखते हैं की रोज़गार और व्यवसाय पर इसका क्या असर पड़ रहा है.