About Lesson
भौतिक विज्ञानी और नोबेल पुरस्कार विजेता, रिचर्ड फ़ाईनमेन की किताब ‘Surely You are Joking Mr Feynman’ की एक मज़ेदार कहानी से उपमा लेते हुए इस वीडियो में हम समझते हैं हम मनुष्यों के अंदर जो तीन चाह होती हैं – पाने की चाह (to have), करने की चाह (to do) और सार्थक, आनंदपूर्ण जीवन जीने की चाह (to be) इनके बीच की असमंजस को सुलझाने के विकल्प।