About Lesson
क्या आज सरकारी नौकरी ही युवाओं के लिए सबसे अच्छा विकल्प है? सरकारी नौकरी के आंकड़ों को देखते हुए समझदारी इसी में हैं की अपने भविष्य के बारे में सोचते हुए युवाओं को अपने विकल्पों को ज़्यादा विस्तृत करना चाहिए. इस वीडियो में हम समझेंगे कि Narrow-Framing और Scenario-based Planning क्या हैं और आज स्व-रोजगार के कौनसे नये अवसर उभर रहे है। जीवन-परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए, अपने रुझान को ही अपना रोज़गार चुनने का आधार बनाने में ही समझदारी है।