j
How to become a Super Learner
About Lesson

२१वीं सदी में तेज़ी से हो रहे परिवर्तन में सफलता के लिए ज़रूरी है की हम सभी सुपर लर्नर बनें. इस वीडियो में हम समझेंगे सीखने की प्रतिक्रिया के दो पहलु – encoding (मस्तिष्क में इनपुट और स्टोरेज) और retrieval (पुनःप्राप्ति). साथ ही हम यह भी समझेंगे की बेहतर सीखने के असरदार तरीके वह होते हैं जिनमें दोनों का अभ्यास हो. हम यह भी जानेंगे की मनोवैज्ञानिक शोध के अनुसार बेहतर सीखने के सबसे असरदार तरीके कौनसे हैं.