j
How to become a Super Learner
About Lesson

चाहे पढ़ाई हो, नौकरी या बिज़नेस, 21वीं सदी में सफलता के लिए स्पष्ट, गहरी और रचनात्मक सोच विकसित करना अनिवार्य हो गया है क्योंकि कुछ हटकर सोचने से ही जटिल समस्याओं के नवीन समाधान ढूंढे जा सकते हैं और विवेकपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। स्पष्ट सोच कैसे विकसित करें – इस वीडियो शृंखला में हम सबसे पहले समझते हैं की कैसे हमारा दिमाग आती हुई संवेदी जानकारी में पैटर्न ढूंढ कर मेन्टल-शॉर्टकट्स का प्रयोग करता है ताकि जल्दी से वो उस जानकारी को लेके निर्णय ले पाए।