About Lesson
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग को समझना आज की दुनिया में MS Word या MS Excel को समझने जैसा हो गया है क्योंकि इनका इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है। eMail का Spam Filter हो, Flipkart का Recommendation Engine, Google Home, Siri या Alexa ये सभी AI पर आधारित हैं। Scratch software में एक free extension इस्तेमाल करके आप सरल या जटिल AI-based programmes और games इत्यादि बना सकते हैं। इस वीडियो में हम इस free extension का इस्तेमाल देखते हैं और समझते हैं की AI काम कैसे करता है। अगले वीडियो में फिर हम Scratch में एक मशीन-लर्निंग आधारित प्रोग्राम बनाना सीखेंगे।
Machine Learning for Kids website (to make Scratch-based AI projects).