ब्रह्माण्ड का अदभुत इतिहास

    पिछले प्रकरणों में हमने देखा की पृथ्वी पर जैविक वस्तुओं का विकसित होना कई कारकों पर निर्भर था, पर क्या ये संभव नहीं की ब्रह्माण्ड की रचना के पिछले 1300 करोड़ वर्षों में, सौर मंडल के अन्य ग्रहों, या अन्य तारों की परिक्रमा करते एक्सयो-प्लानेट्स (exoplanets) में, समान परिस्थितियां, तत्त्व और प्रतिक्रियायें घटी हुँगी और वहाँ भी जीवन विकसित हुआ होगा?