ब्रह्माण्ड का अदभुत इतिहास

    पृथ्वी पर स्थायी परिस्थितियों के सृजन के कई कारक हैं. इन स्थायी परिस्थितियों पर जैविक वस्तुओं का पनपना निर्भर करता है. पर इन भाग्यशाली कारकों के बावजूद आज पृथ्वी पर पाई जाने वाली अधिकतर प्रजातियाँ (species) परिस्थितोयों के एक बहुत नाज़ुक संतुलन पर निर्भर करती हैं.