j
Scratch in Hindi

Scratch in Hindi

इस निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स में आप सीखेंगे प्रचलित फ्री सॉफ्टवेयर Scratch में प्रोग्रामिंग. आज की दुनिया में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की समझ एक महत्वपूर्ण कौशल बन गयी है. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग करने से logical thinking भी विकसित होती है.

कुछ वर्षों पहले, अमेरिका की MIT यूनिवर्सिटी के MIT Media Lab ने बच्चों में कोडिंग की रूचि जागृत करने के लिए Scratch नाम की एक फ्री सॉफ्टवेयर बनाई थी. Scratch अब बहुत प्रचलित हो गया है और करोड़ों बच्चे, अध्यापक और अभिभावक आज Scratch के users हैं.

Scratch में बहुत सरल block-based programming के ज़रिये आप games, animation, interactive stories इत्यादि बना सकते हैं. ऐसे प्रोजेक्ट्स बनाने से आपकी रचनात्मक सोच (creative thinking) और problem-solving skills भी विकसित होती हैं. Scratch के version 3.0 में advanced features भी हैं जैसे Artificial Intelligence. इस कोर्स में हम Chatbot इत्यादि बनाकर AI और Machine Learning के बारे में भी सीखेंगे.